Comments by "आशिक ए फजूल🛐🐜" (@aashiq-e-fazool) on "Kashmiri separatist leader Syed Ali Shah Geelani dies, PDP’s Mehbooba Mufti sends condolences" video.

  1. राजपूत राजा अजीत सिंह से औरंगज़ेब के वंशज राजा फरुखसियर ने अजीत सिंह की लड़की मांगी। फरुखसियर वही है जिसने बाबा बन्दा बहादुर को बहुत क्रूरता से मारा था। राजा अजीत सिंह ने पहले मना कर दिया बाद में मान गए। उन्होंने अपनी लड़की के स्थान पर अपनी नौकरानी की लड़की दे दी। बाद में लाल किले में घुस कर फरुखसियर की आंखें निकाल दी और उसकी हत्या कर दी। उनका ये पराक्रम इतिहास में नहीं पड़ाया जाता। यदि औरंगज़ेब के साथ भी किसी ने ऐसी हिम्मत दिखाई होती तो उसकी इतनी हिन्दू दमन की हिम्मत न पड़ती। न ही वो भाई दयाला जी को पतीले में उबाल पता, न ही भाई मति सिंह जी को आरी से काट पाता, न भाई सती दास को रुई में जलाया जाता। औरंगज़ेब वाली यही विचारधारा कश्मीर में हिंसक समाज ने हिंदुओं पर दिखाई। एक हिन्दू लड़की को बलात्कार करके ज़िंदा आरा मशीन पर काटा। एक हिन्दू को तेजाब के ड्रम में फेंक दिया। इस कार्य में जालीदार टोपी वाले पड़ोसी भी शामिल थे। मस्जिद murder coordination center बन गई थीं।
    1